PM मोदी ने 'डिफेंस एक्सपो' का किया उद्घाटन, चलाई राइफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उन्‍होंने अपने विचार व्‍यक्‍त कर कई अन्‍य बातें कहीं...
Defense Expo 2020
Defense Expo 2020Social Media

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो (Defense Expo 2020) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोदी जी ने सभा को संबोधित कर अपने विचार व्‍यक्‍त किये।

देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही आने वाले समय में ये देश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के सबसे बड़े हब में से भी एक होने वाला है। ऐसे में नए दशक के इस पहले डिफेंस एक्स्पो का यहां होना, अपने आप में प्रसन्नता का विषय है।

भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर :

इसके आगे PM मोदी ने यह भी कहा कि, आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है। 'मेक इन इंडिया' से भारत की सुरक्षा बढ़ेगी, वहीं डिफेंस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

दुनिया में जब 21वीं सदी की चर्चा होती है, तो स्वाभाविक रूप से भारत की तरफ़ ध्यान जाता है। आज का ये डिफेंस एक्सपो भारत की विशालता, उसकी व्यापकता, उसकी विविधता और विश्व में उसकी विस्तृत भागीदारी का सबूत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी जी का अगला लक्ष्‍य :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यह भी बताया कि, अब हमारा लक्ष्य ये है कि आने वाले 5 वर्ष में डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर यानि करीब 35 हज़ार करोड़ रुपए तक बढ़ाया जाए। दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी, दुनिया की दूसरी बड़ी सेना और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, कब तक सिर्फ और सिर्फ Import के भरोसे रह सकता था। आधुनिक शस्त्रों के विकास के लिए दो प्रमुख आवश्यकताएं हैं- Research and Development की उच्च क्षमता और उन शस्त्रों का उत्पादन। बीते 5-6 वर्षों में हमारी सरकार ने इसे अपनी राष्ट्रनीति का प्रमुख अंग बनाया है।

लखनऊ में दी गई स्‍पीच का PMO ट्विटर पर Live वीडियो भी शेयर किया गया है, जो आप यहां देख सकते हैं-

PM मोदी ने चलाई राइफल :

इतना ही नहीं बल्कि लखनऊ में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े हथियार मेले 'डिफेंस एक्‍सपो 2020' में PM मोदी जी ने हथियारों के बारे में बारीकी से जानकारी ली, साथ ही उन्‍होंने 'वर्चुअल राइफल सिस्टम' को परखने के लिए अपने हाथों से खुद बिना गोली खर्च किए ही इस वर्चुअल राइफल से एक के बाद एक कई निशाने लगाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी में मौजूद एक रोबॉट से भी हाथ मिलाया और अधिकारियों से अत्‍याधुनिक हथियारों की बारीकियों को जाना। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो आप यहां देख सकते हैं-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com