कर्नाटक के बेंगलुरु में फूलों की बारिश के साथ PM नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो
कर्नाटक, भारत। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है, ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी प्रचार कर दोबारा सत्ता में आने के लिए मतदाताओं को रिझा रहे है। इसी कड़ी में अब आज रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में ढोल नगाड़े एवं बहुत सारे फूलों की बारिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो हो रहा है।
10 किलोमीटर होगी PM मोदी के रोड शो की दूरी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो शुरू किया, वे केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से ट्रनिटी सर्कल तक रोड शो करेंगे, इस मेगा रोड के जरिए PM मोदी करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। PM मोदी के भव्य रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग जुटे हैं। तो वहीं, रोड शो में PM नरेंद्र मोदी ने सड़क के दोनों तरफ इकट्ठा हुए लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
PM मोदी के रोड शो का लाइव वीडियो-
रोड शो सुचारू रूप से निकाले जाने के लिए संबंधित मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाने जैसे व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शनिवार को भी बेंगलुरु में एक भव्य रोड शो किया था।
बता दें कि, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। ऐसे में अपनी पार्टी की सरकार को सत्ता में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।