कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर मोदी-ममता की अकेले में मुलाकात

CM ममता बनर्जी CAA को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं, तो वहीं आज PM मोदी कोलकाता दौरे पर हैं, इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। छात्रों के प्रदर्शन के कारण राजभवन के पास धारा-144 लगा दी गई।
PM Modi Kolkata Visit
PM Modi Kolkata VisitSocial Media

हाइलाइट्स :

  • कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी

  • CM ममता बनर्जी से अकेले में करेंगे मुलाकात

  • दोनों नेताओं के बैैैठक एजेंडा का खुलासा नहीं

  • राजभवन पर धारा-144, भारी संख्‍या में सुरक्षा बल तैनात

  • PM मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

राज एक्‍सप्रेस। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया, तभी से CAA के खिलाफ कुछ राज्‍यों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी की ओर से CM ममता बनर्जी भी यहां एक तरफ CAA को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं। तो वहीं, इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के मौके पर कोलकाता जाने का निर्णय लिया है। वह आज से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता रवाना (PM Modi Kolkata Visit) हो रहे हैं।

PM मोदी की CM बनर्जी से मुलाकात :

इतना ही नहीं अपनी इस यात्रा के दौरान PM नरेंद्र मोदी शाम को राजभवन में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। वहीं, ऐसी जानकारी भी मिली है कि, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए बड़ी संख्‍या में छात्रों ने प्रदर्शन किए जाने का फैसला किया है।

मोदी-बनर्जी के बैठक अजेंडे का खुलासा नहीं :

उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री जी के कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद PM नरेंद्र मोदी और CM ममता बनर्जी दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी, हालांकि बैठक के अजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है और न ही इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।

राजभवन के आसपास धारा 144 :

प्रधानमंत्री जी के कोलकाता जाने के मद्देनजर छात्रों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही राजभवन के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है। राजभवन और एयरपोर्ट के पास भारी संख्‍या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई हैं। वहीं, अगर मोदी जी सड़क मार्ग के जरिए राजभवन पहुंचते हैं, तो उसके लिए एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com