योगी कैबिनेट द्वारा पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव

पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने के लिए योगी कैबिनेट ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली लागू करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।
योगी कैबिनेट द्वारा पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव
योगी कैबिनेट द्वारा पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलावSocial Media

हाइलाइट्स :

  • CM योगी की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक

  • लखनऊ-नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मंजूरी

  • महिला सुरक्षा के लिए महिला आईपीएस की तैनाती

राज एक्‍सप्रेस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। दरअसल, CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट बैठक में आज सोमवार को राज्‍य के 2 महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली लागू करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

CM योगी ने दी यह जानकारी :

लखनऊ में सुजीत पांडेय को कमिश्नर पद मिला और आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। अब पुलिस के पास मजिस्ट्रेट वाले अधिकार होंगे। इसके साथ ही महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी रैंक की दो महिला अफसरों को भी तैनात किया जाएगा। इस अहम फैसले की जानकारी CM योगी ने खुद दी है।

क्‍या बोले CM योगी?

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, 'पिछले 50 वर्ष से उत्‍तर प्रदेश में ‘स्‍मार्ट पुलिसिंग' के लिये पुलिस आयुक्‍त प्रणाली की मांग की जा रही थी, अब मंत्रिमण्‍डल ने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में यह प्रणाली लागू करने का फैसला किया है।'

काफी पहले से सोचा जा रहा था कि, नगरीय आबादी के लिये यह प्रणाली लागू होनी चाहिये, मगर राजनीतिक इच्‍छाशक्ति के अभाव में इसे नजरअंदाज किया गया।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ की आबादी आज करीब 40 लाख है और नोएडा में 25 लाख से अधिक आबादी है। इनमें महिलाओं की तादाद भी अच्छी खासी है। ऐसे में महिला सुरक्षा के लिए महिला IPS की तैनाती की जा रही है। उसके साथ एक महिला ASP की भी तैनाती होगी। इसके अलावा नोएडा में दो नए थाने बनाए जाएंगे।
CM योगी आदित्यनाथ

इस दौरान CM योगी ने यह भी कहा कि, 'मुझे खुशी है कि प्रदेश सरकार ने राज्‍य के इन दो महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली लागू करने का फैसला किया है।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com