पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाई
पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाईSocial Media

पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाई, अब तक इन नेताओं ने दिए यह बयान

पहलवानों के प्रदर्शन पर अब सियासी पारा हाई हो गया है, लगातार इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, यहां देखें किसने क्‍या-क्‍या बयान दिया...

दिल्‍ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय स्टार पहलवानों की ओर से जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान देश के नामी पहलवानों की ओर से विरोध प्रदर्शन का यह मोर्चा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला हुआ है, वे धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। दरअसल, यह प्रदर्शन WFI के अध्यक्ष और कोच महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हो रहा है। पहलवानों के प्रदर्शन पर अब सियासी पारा हाई हो गया है, लगातार इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है।

इस दौरान कोई विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में है, तो कोई भाजपा पर इस मामले को लेकर कटाक्ष कर रहे है। इस बीच कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ी लगातार कई बड़े आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच अब इस मामले में किन-किन नेताओं की प्रतिक्रिया आई है, किसने क्‍या कहा है, यह है उन नेताओं के बयान। दरअसल हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर यह कहा- यह गंभीर विषय है और इसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि, भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है।

हमारे पास इस प्रकार की कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है। कल से जब प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से जानकारी मिली है। अगर हमारे पास कोई विषय आएगा तब हम उस पर संज्ञान लेंगे। हम खेल विभाग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार कर जो भी आवश्यकता होगी वह पूरा करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है।

पहलवान गीता फोगाट

तो वहीं, पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि, ''हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया है उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह (WFI के अध्यक्ष) जैसे लोग हैं।''

सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे हमारे मुल्क पर धब्बा लगता है। अगर हमें दुनिया में चमकना है तो इस तरफ देखना चाहिए। भारत में सुनना बहुत जरूरी है और फिर तहकीकात करनी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

यह भी पढ़े-

पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाई
खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले पर जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाई
WFI अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का विरोध, बबीता ने कहा- मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co