झारखंड में जारी मतगणना के बीच लगे गठबंधन सरकार की जीत के पोस्‍टर

झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे आने व किस पार्टी की सरकार बनेगी यह तय होने से पहले ही जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन ने 'हेमंत सरकार' के पोस्टर लगाए हैं।
Hemant Soren Poster
Hemant Soren PosterSocial Media

हाइलाइट्स :

  • झारखंड में जारी मतगणना के बीच गठबंधन सरकार ने लगाए पोस्टर

  • पोस्‍टर के जरिए भाजपा के नारे पर साधा निशाना

  • झारखंड की पुकार, गठबंधन की सरकार, हेमंत अबकी बार।

राज एक्‍सप्रेस। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 5 चरणों में हुई वोटिंग की मतगणना आज हो रही है, हालांकि अभी चुनाव परिणाम की पूरी गिनती नहीं हुई है, लेकिन अब तक के रुझानों में 'जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस' का गठबंधन भाजपा से आगे है और मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी सीट से आगे चल रहे हैं और कार्यकर्ताओं ने जश्‍न का माहौल है, इसी बीच मतगणना से पहले ही सीएम हाउस के पास कुछ पोस्‍टर लगाए हैं।

पोस्‍टर में क्‍या लिखा?

इस पोस्‍टर में सबसे ऊपर लिखा गया है-

सोनिया/राहुल गांधी जिन्‍दाबाद व शिबू/हेमंत सोरेन जिन्‍दाबाद!

इतना ही नहीं, बल्कि पोस्‍टर के बीच में बड़े-बड़े अक्षरों में यह स्‍लोगन भी लिखा हुआ नजर आ रहा है-

झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है। हेमंत अबकी बार है।

इस पोस्‍टर में किस-किस की फोटो :

गठबंधन सरकार की संभावना को देखते हुए यह पोस्‍टर लगाए गए, जिसमें गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं 'सोनिया गांधी, शिबू सोरेन, लालू यादव, आरपीएन सिंह की फोटों को सबसे ऊपर लगाया गया है और इस पोस्‍टर में सबसे अधिक जोर देते हुए राहुल गांधी और हेमंत सोरेन यह दो फोटो को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

स्‍लोगन के जरिए भाजपा पर निशाना :

वैसे पोस्‍टर में लिखे इस तरह के स्‍लोगन के जरिए यह निशाना भाजपा के उस नारे को लेकर लिखा गया है, दरअसल चुनाव के दौरान भाजपा का यह नारा था- झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com