Prashant kishor Press Conference at Patna
Prashant kishor Press Conference at PatnaSocial Media

PK ने पितातुल्य नीतीश कुमार से मतभेद के राज किए उजागर

जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर (PK) ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पितातुल्य CM नीतीश कुमार से मतभेद के राज उजागर करते हुए यह 2 कारण बताये और CM नीतिश पर निशाना साधा।

राज एक्‍सप्रेस। राजनीतिक रणनीतिकार व जनता दल यूनाइटेड (JDU) से निकाले गए प्रशांत किशोर (PK) आज मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने इस संबोधन के वक्‍त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथ लेते हुए यह प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। इसके अलावा नीतीश कुमार से मतभेद के राज उजागर किए।

प्रशांत किशोर का कहना :

''मेरे नीतीश कुमार से अच्छे संबंध हैं, मैं उनका आदर सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे मेरा मतभेद गांधी की विचारधारा को लेकर था। गांधी और गोडसे को साथ-साथ लेकर नहीं चला जा सकता।
प्रशांत किशोर

प्रशांत ने बताये मतभेद के कारण :

नीतीश कुमार से अलग हो चुके प्रशांत किशोर ने इस दौरान यह भी बताया कि, ''CM नीतीश कुमार से मेरे मतभेद के दो कारण हैं, लोकसभा चुनाव से ही मेरे उनसे मतभेद थे। पहला मतभेद विचारधारा को लेकर था और दूसरा मतभेद बीजेपी से गठबंधन को लेकर था।'' उन्‍होंने आगे यह भी कहा- ’नीतीश ने कहा था कि वह गांधी, जेपी और लोहिया को नहीं छोड़ सकते, लेकिन वह गोडसे की विचारधारा वालों के साथ हैं।’’

हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने शुरूआत में CM नीतीश कुमार के बारे में यह बात भी कही कि, ‘’नीतीश कुमार ने मुझे बेटे की तरह रखा, मैं भी उन्हें पितातुल्य मानता हूं। नीतीश जी ने मुझे जेडीयू से बाहर करने का जो भी निर्णय लिया, वह मुझे स्वीकार है।’’

मेरा उनसे कोई विवाद नहीं है, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, ये उनका अधिकार था, मुझे जेडीयू में रखना चाहते हैं या नहीं.. उनके लिए जो आदर पहले था, वह आगे भी रहेगा।
प्रशांत किशोर

बता दें कि, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता प्रशांत किशोर (PK) को बीते वर्ष 29 जनवरी को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com