दिल्ली एनडीएमसी सेंटर में BJP की अहम बैठक के बाद रमन सिंह की प्रेस वार्ता
दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद दिल्ली एनडीएमसी सेंटर में बीजेपी उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
PM मोदी ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की :
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष-संगठन महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी बैठक में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तो वहीं, महामारी कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि, ''कोरोना के दौरान भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस संकट से निपटने की थी, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं था। माननीय पीएम मोदी जी ने कोरोना की चुनौती से बखूबी निपटते हुए भारत को दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की।''
34 दिन में 1 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा :
इसके अलावा रमन सिंह ने कहा- हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की। आज दुनिया के 17 देशों को भारत वैक्सीन भेज रहा है। भारत ने 1 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 34 दिन में पूरा किया है, जबकि यूके ने 56 दिनों में 1 करोड़ टीकाकरण किया है।
कृषि कल्याण, कृषि सुधार और किसानों के हित में मोदी जी ने तीन कानूनों के माध्यम से बड़े फैसले लिए। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले, आय दोगुनी हो, किसान अपनी उपज कहीं भी बेचने सके ऐसी स्वतंत्रता इन कानूनों में मिली है।
डॉ. रमन सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- आने वाले समय में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी में चुनाव प्रस्तावित हैं। इस बार पश्चिम बंगाल की जनता का अपार समर्थन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को मिल रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।