भारत के प्रधानमंत्री मोदी।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी। Social Media

प्रधानमंत्री मोदी की तुर्की यात्रा रद्द

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर भारत और तुर्की के बीच संबंधों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है |

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना प्रस्तावित तुर्की दौरा रद्द कर दिया है | बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिसंबर माह में तुर्की के दौरे पर जाना था लेकिन यूएन में तुर्की द्वारा कश्मीर मसले को जिस तरह से उठाया गया उसे लेकर भारत ने विरोध जताया था |

इसके बाद जब तुर्की ने सीरिया पर हमला किया तो भारत ने तुर्की के इस कदम का विरोध किया| बीते 2 महीनों से भारत और तुर्की के बीच संबंधों में खटास देखने को मिली है | हालांकि पीएम मोदी के तुर्की दौरे को रद्द किए जाने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत ने पीएम मोदी का तुर्की दौरा रद्द कर दिया है |

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की द्वारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देने के बाद, भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है। पीएम मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। उन्हें वहां से तुर्की जाना था, लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे।

तुर्की और भारत के रिश्तों में कभी बहुत गर्मी नहीं रही लेकिन इस यात्रा के रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। मोदी की अंकारा यात्रा पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी थी और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, "यात्रा पर कोई फैसला नहीं हुआ था। इसलिए इसे रद्द किए जाने जैसी कोई बात ही नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com