Pragya Singh Thakur
Pragya Singh ThakurPriyanka Sahu -RE

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विपक्ष ने भाजपा व मोदी पर उठाए सवाल

भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर विपक्षी सदस्यों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनपर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और एक नया हंगामा मचने लगा है।

राज एक्‍सप्रेस। भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हर वक्‍त नाथूराम गोडसे पर कथित बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं, अभी हाल ही में आए उनके ताजे बयान (Pragya Singh Thakur) को लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा की सोशल मीडिया पर भी आलोचना शुरू हो गई है।

प्रियंका गांधी का भाजपा व PM मोदी पर निशाना :

साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ''आज देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया। अब प्रधानमंत्री जी (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं? महात्मा गांधी अमर हैं।''

प्रधानमंत्री कार्यालय कब जवाब देगा : ओवैसी

वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी ट्वीट करते हुए लिखा- "इस सांसद ने संसद में भारत के पहले आतंकी को देशभक्त कहा है, यह शर्मनाक है। बीजेपी ने कल ही संविधान दिवस मनाया है, आज एक आतंकी हमले की आरोपी सांसद ने गोडसे को देशभक्त बताया है, इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय कब जवाब देगा, यह गोडसे का भारत है, या गांधी का भारत है।"

तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना :

वहीं, दूसरी तरफ बिहार के पूर्व डिप्टी CM और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी CM नीतीश कुमार व बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''निसंदेह नीतीश कुमार जी की कुख्यात अंतरात्मा आज तृप्त हो गई होगी, क्योंकि उनके पूजनीय परम सहयोगी राष्ट्रवादी दल की विख्यात सांसद ने वंदनीय बापू 'गांधी 'के हत्यारे, देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर सच्चा देशभक्त कहा है।''

क्‍या है प्रज्ञा ठाकुर का बयान :

दरअसल, लोकसभा सदन में द्रमुक सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया, जिस पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने स्थान पर खड़ी हुई और कहा कि, 'देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए'। इससे पहले भी प्रज्ञा सिंह गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता चुकी हैं। बता दें कि, ऐसे ही एक बयान की वजह से PM नरेंद्र मोदी को एक बार यह तक कहना पड़ा था कि, वह प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े आगेे की खबर-

कांग्रेस के हंगामे के बाद बीजेपी ने लिया प्रज्ञा ठाकुर पर एक्शन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co