GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता,दवाई व उपकरणों पर से हटाएं GST: प्रियंका

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक नया ट्वीट आया, जिसमें उन्‍होंने सरकार से सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से GST हटाने को कहा।
GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता, दवाई व उपकरणों पर से हटाए GST: प्रियंका
GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता, दवाई व उपकरणों पर से हटाए GST: प्रियंकाSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के खिलाफ संघर्ष जारी है और सबसे बड़ा हथियार वैक्‍सीन को माना जा रहा है। तो वहीं, महामारी से निपटने के लिए बनाई जा रही रणनीति के साथ-साथ वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रही है और सवाल उठा रही है। आज फिर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक नया ट्वीट आया, जिसमें उन्‍होंने केंद्र से कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से GST हटाने का आग्रह किया।

दवाइयों व उपकरणों पर से GST हटाना चाहिए :

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सुबह ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- महामारी के समय एंबुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, वैक्सीन के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है। आज GST काउंसिल में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से GST हटाना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ कई दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहे GST का एक चार्ट भी शेयर किया है।

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने ''वैक्सीन संकट जिम्मेदार कौन?'' शीर्षक से पोस्ट लिखते हुए देश में टीकों के उत्पादन क्षमता के लिए केंद्र की मोदी सरकार से 3 महत्वपूर्ण सवाल पूछे थे-

  • मोदीजी के बयान के अनुसार, उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का आर्डर क्यों दिया गया?

  • मोदीजी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?

  • दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीँ ये निर्लज्ज सरकार इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है? ज़िम्मेदार कौन?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com