मिशन 2022 को धार देने प्रियंका सोमवार को लखनऊ में

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिये सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगी।
मिशन 2022 को धार देने प्रियंका सोमवार को लखनऊ में
मिशन 2022 को धार देने प्रियंका सोमवार को लखनऊ मेंSocial Media

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिये सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगी। पार्टी प्रवक्ता जीशान हैदर ने रविवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा सोमवार दोपहर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचेगी जहां से वह अपने प्रवास स्थल कौल हाउस के लिये रवाना होंगी। अगले दो दिन कांग्रेस महासचिव पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करेंगी।

श्रीमती वाड्रा का सितम्बर में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह नौ सितम्बर को आई थी और पांच दिनो के प्रवास के दौरान चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। वह अपनी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली गई थी। प्रवक्ता ने बताया '' बैठकों के दौरान पार्टी नेतृत्व आगामी रथ यात्रा एवं चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देगा। श्रीमती वाड्रा विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों की सूची की भी समीक्षा करेंगी।"

इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने 11500 रूपये के साथ चुनाव के लिये आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के लिये समय सीमा बढ़ा कर दस अक्टूबर कर दी है। पार्टी मतदाताओं से संपर्क करने और अपनी नीतियों से वाकिफ कराने के लिये 'हम वचन निभायेंगे' की टैग लाइन के साथ 12 हजार किमी की दूरी तय करने वाली रथ यात्रायें निकालेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा ने पहले दौरे की तरह इस बार भी अपने प्रवास की समय सीमा के बारे में कोई तारीख निर्धारित नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी कांग्रेस महासचिव अमेठी और रायबरेली का दौरा करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com