बिहार में प्रदर्शनकारी RJD विधायकों की रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग

बिहार की राजधानी पटना में शराब तस्करी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD विधायकों का विरोध प्रदर्शन मार्च व मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की।
बिहार में प्रदर्शनकारी RJD विधायकों की रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग
बिहार में प्रदर्शनकारी RJD विधायकों की रामसूरत राय के इस्तीफे की मांगTwitter

बिहार, भारत। बिहार की राजधानी पटना में आज शनिवार को शराब तस्करी को लेकर विपक्ष के नेता जोरदार राज्‍य सरकार की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला और बिहार विधानसभा में इन विधायकों ने जमकर हंगामा करते हुए भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की।

सरकार में है डर :

प्रदर्शन के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ हमारे पास जो सबूत है वो हमें विधानसभा में रखने नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि सरकार में डर है। ये साजिश नीतीश जी की रणनीति है। नीतीश जी सुबह से गायब हैं, वह सदन में क्यों नहीं थे? बीजेपी के लोग लोकतांत्रिक ढंग से सदन नहीं चलने देना चाहते।''

हमने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया था, लेकिन बिना सुने ही उसे कैंसिल कर दिया गया। हमें जो समय दिया गया उसमें भी बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। ये साफ तौर से बीजेपी की एक रणनीति है, क्योंकि इनके मंत्री बुरी तरीके से फंस चुके हैं... इनके पास उत्तर होगा तब न बोलेंगे।

RJD नेता तेजस्वी यादव

बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय :

तो वहीं, तेजस्वी यादव ने सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि, ''सरकार सदन में हमें हमारे विचार रखने नहीं दे रही है। ये सरकार तानाशाही है। बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय बन गया है।''

रामसूरत राय को बर्खास्त किया जाना चाहिए :

इसके अलावा राजद विधायकों का ये आरोप भी है कि, शराबबंदी कानून के बावजूद मुजफ्फरपुर में रामसूरत राय के स्कूल से शराब बरामद हुई है। इस मामले में रामसूरत राय को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

सदन में हमें दो मिनट तक नहीं बोलने दिया जाता है। नीतीश कुमार थक चुके हैं और उनसे बिहार संभल नहीं रहा है।
तेजस्वी यादव

गौरतलब है कि, बिहार में शराबबंदी के बाद भी कई बार भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com