पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर राहुल की सरकार पर चुटकी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है और ट्वीट पर निशाना साधा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर राहुल की सरकार पर चुटकी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर राहुल की सरकार पर चुटकीPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। देश एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी की तबाही से पेरशान है, तो वहीं दूसरी और राजनीतिक पार्टियों में विपक्ष की कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाने पर लेकर तंज कसने का दौर भी जारी है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों किसी न किसी मुद्दे को लेकर बयान दे ही रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी :

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आज बुधवार को फिर से ट्वीट साझा किया है और मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है, इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा-

मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें अनलॉक कर दी हैं।

राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट में ग्राफ भी किया शेयर :

इस दौरान राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई लगातार वृद्धि और दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के आंकड़े दिखाए।

बताते चलें कि, आज बुधवार को देश में डीजल के दामों में 48 पैसों की वृद्धि की गई है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी हो गई हैं। दरअसल, पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच डीजल का दाम बढ़ा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com