राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर कहीं ये बात
राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर कहीं ये बातSocial Media

महंगाई हटाओ महारैली में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर कही ये बात

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा उठाया और कहा- देश की राजनीति में दो शब्दों की टक्कर है।

राजस्‍थान, भारत। सभी लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन किया। इस दौरान रैली में काफी जनसैलाब उमड़ा।

राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व का उठाया मुद्दा :

तो वहीं, जयपुर में कांग्रेस की मेगा रैली कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए कहा- देश की राजनीति में दो शब्दों की टक्कर है। एक है हिंदू और दूसरा हिंदुत्ववादी, यह एक चीज नहीं है, यह दो अलग-अलग शब्द हैं। मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। देश की राजनीति में दो शब्दों की टक्कर है। एक है हिंदू और दूसरी हिंदुत्ववादी; यह एक चीज नहीं है, यह दो अलग-अलग शब्द हैं।

मैं हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क समझाता हूं। मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू हैं और गोडसे हिंदुत्ववादी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

हिन्दू सत्ता से बाहर हैं :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा है कि, "देश में 2014 से हिन्दुत्ववादी सत्ता में हैं, हिन्दू सत्ता से बाहर हैं। हमें इन हिन्दुत्ववादियों को हटाकर हिन्दुओं को सत्ता में लाना है। हमें डराया नहीं जा सकता, हम मौत से नहीं डरते हैं। हिंदुत्ववादी को सिर्फ सत्ता चाहिए, सत्य नहीं। उनका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ता ग्रह है। हिंदू अपने डर का सामना करता है, वो शिव जी की तरह अपने डर को पी जाता है, लेकिन हिन्दुत्ववादी भय में जीता है।''

तो वहीं, सरकार पर उद्योगपतियों की हितैषी होने का आरोह लगाते हुए राहुल गांधी ने यह बात भी कही कि, ''भारत की 1% आबादी के हाथ में 33% धन, सबसे गरीब 50% के हाथ में देश का सिर्फ 6% धन, महंगाई, GST, तीन काले कानून से इतना फर्क, छोटे दुकानदार, गरीब लोग, छोटे कंपनीवाले, किसान, असंगठित क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था 52%, नोटबंदी, काले कानून के बाद असंगठित क्षेत्र का भार हुआ 20%, भारत का 90% फायदा 20 कंपनियों को जाता है।''

  • इनको बाहर निकालकर हिंदू का राज लाना है, जो किसी से नहीं डरता है वो है हिंदू, रामायण, महाभारत, गीता पढ़िए, कहां लिखा है गरीब को मारिए, कमजोर को कुचलिए, 'गीता में लिखा है सत्य की लड़ाई लड़ो, ये झूठे हिंदू हिंदुत्ववादी का ढिंढोरा पीटते हैं।

  • देश की हालत आप सब को दिख रही है, ये रैली महंगाई और बेरोजगारी के बारे में है, लेकिन देश की जो आज हालत है वो आज से पहले कभी नहीं हुई थी।

  • हिंदुस्तान के सब institution एक संगठन और एक हाथ में हैं, मंत्री के दफ्तर में RSS के OSD बैठे हैं। इस देश को जनता नहीं चला रही, बल्कि 3-4 पूंजीपति चल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com