जम्मू कश्मीर के सतवारी में राहुल गांधी की विशाल जनसभा
जम्मू कश्मीर के सतवारी में राहुल गांधी की विशाल जनसभा Social Media

जम्मू कश्मीर के सतवारी में राहुल गांधी की विशाल जनसभा, केंद्र सरकार पर बोले जोरदार हमले

सतवारी में बोले राहुल गांधी- सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है।

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में है, आज सुबह सांबा के विजयपुर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी रास्ते में जमीदारा ढाबे पर कश्मीरी पंडितों के शिष्टमंडल से मिले और कश्मीरी पंडितों की समस्याओं और अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली।

राहुल गांधी ने सतवारी में जनसभा को किया संबोधित :

इसक बाद जम्मू कश्मीर के सतवारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमले बोले। साथ ही केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, ''कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। वह भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं। देश की सबसे ज्यादा बेराजगारी जम्मू कश्मीर में है। युवा पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाया। ''

देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए बेरोजगारी फैल रही :

सतवारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर यह बात भी कही कि, ''सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है। हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।''

सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। पूरा कारोबार देश के कुछ उद्योगपति चला रहे हैं। नोटबंदी से काला धन नहीं मिट सका। नोटबंदी कर छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचाया गया। छोटे कारोबारी ही रोजगार पैदा कर सकते है। सबसे बड़ा मुद्दा आपका स्टेटहुड का मुद्दा है, उससे बड़ा कोई मुद्दा ही नहीं है। आपका हक़ इन्होंने छीन लिया। कांग्रेस पार्टी आपको पूरा समर्थन देगी। आपके राज्य का दर्ज़ा बहाल कराने में हम पूरा दम लगा देंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

ताे वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्‍होंने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है। हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें।''

जम्मू-कश्मीर: वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com