नए वैरिएंट पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह- समय रहते कदम उठाने की जरूरत है

कोरोना के नए वैरिएंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत सरकार को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा- लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए समय रहते कदम उठाने की जरूरत है।
नए वैरिएंट पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह
नए वैरिएंट पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह Syed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली, भारत। देश की मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार ही किसी न किसी मुद्दे पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हैं। इस दौरान जब दुनियाभर के देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है, ऐसे में भारत पहले ही सतर्क हो रहा है। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को सचेत रहने की सलाह दी है।

सरकार को समय रहते कदम उठाने की जरूरत है :

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में भारत सरकार को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा है कि, ''यह खतरनाक है और इससे निपटने के लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना का नये वैरिएंट मिला है, जो बहुत गंभीर है और इसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए सरकार को समय रहते कदम उठाने की जरूरत है।''

नया स्वरूप बहुत गंभीर खतरा है :

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर ट्वीट भी साझा किया गया है, जिसमें उनहोंने लिखाा, ''नया स्वरूप बहुत गंभीर खतरा है। यही सही वक्त है जब भारत सरकार सभी देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीरता से काम करे। एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे टीकाकरण के खराब आंकड़े को ज्यादा देर तक छिपा के नहीं रखा जा सकता।"

इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ में एक आंकड़े को भी शेयर किए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि, देश में पूरी तरह टीकाकृत आबादी 31.19 प्रतिशत, पिछले सप्ताह हर दिन 68 लाख लोगों को लगा टीका, जबकि दो करोड़ लोगों को हर दिन टीका लगाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com