#SpeakUpForDemocracy : राहुल की अपील-लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाएं आवाज

#SpeakUpForDemocracy : राहुल गांधी ने हैशटैग स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी के साथ Twitter पर एक वीडियो शेयर कर लोकतंत्र की रक्षा में आवाज उठाने की अपील की है।
राहुल की अपील-लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाएं आवाज
राहुल की अपील-लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाएं आवाजPriyanka Sahu -RE

#SpeakUpForDemocracy : राजस्थान में सियासी खींचतान जारी है, तो वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक हैशटैग 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' (#SpeakUpForDemocracy) के साथ एक वीडियो साझा कर देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में आवाज उठाने की अपील की गई है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा :

इस दौरान राहुल गांधी ने इस ट्वीट के कैप्‍शन में लिखा- आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज़ उठायें और इसके साथ ही राहुल गांधी ने वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान घटनाक्रम पर ध्यान केंद्रीत किया और ये आरोप लगाया कि, धनबल के दम वहां कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, राहुल गांधी द्वारा पोस्‍ट किए गए इस वीडियो के जरिए राजस्थान घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग :

बता दें कि, राहुल गांधी द्वारा इस्‍तेमाल किए गए #SpeakUpForDemocracy के बाद से ये हैशटैग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Twitter पर काफी ट्रेंड हो रहा रहा हैं और इस हैशटैग के जरिए यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं-

राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षडयंत्र साफ :

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दो दिन पहले भी राजस्थान में जारी सियासी मामले को लेकर भी ट्वीट के माध्‍यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ये आरोप लगाया था। उन्‍होंने ने ट्वीट में लिखा- ''देश में संविधान और कानून का शासन है। सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं। राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षडयंत्र साफ है। ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है। राज्यपाल महोदय को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co