Rahul Gandhi Asked 50 Wilful Defaulters Name
Rahul Gandhi Asked 50 Wilful Defaulters NamePriyanka Sahu -RE

राहुल के 50 टॉप डिफॉल्टर नाम पूछे जाने पर अनुराग ने दिया ये जवाब

सदन में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने विलफुल डिफॉल्टर के मुद्दे उठाते हुए देश के 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर के नाम पूछे, जिसका वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया।

राज एक्‍सप्रेस। लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष द्वारा पिछले हफ्ते हंगामा करने के बाद आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मुद्दा उठाते हुए ये सवाल किया और सरकार को घेरने की कोशिश की।

क्‍या है राहुल गांधी का सवाल ?

दरअसल, सदन में राहुल गांधी ने विलफुल डिफॉल्टर का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर के नाम पूछे।

अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब :

राहुल गांधी के सवाल का वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''20 लाख से ज्यादा वाले विलफुल डिफॉल्टर की जानकारी सीआईसी वेबसाइट पर दी जाती है। इसमें वेबसाइट पर विलफुल डिफॉल्टर्स के नाम मिल जाएंगे, ये छुपाने की कोई बात नहीं है।'' आगे अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि, ''मैं सभी के नाम सदन पटल पर रखने और बताने के लिए तैयार हूं। इन सभी लोगों ने कांग्रेस सरकार के दौरान पैसे लिए थे। सदन के वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया यह सवाल दिखाता है कि उन्हें इस विषय की समझ नहीं है।''

इस दौरान उन्होंने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर द्वारा प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने को लेकर भी आड़े हाथ लिया।

इसके बाद राहुल गांधी ने ये बात भी कही कि, ''भारतीय इकॉनमी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है, हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है। बैंक फेल हो रहे हैं और मौजूदा वैश्विक हालात में और भी बैंक डूब सकते हैं। इसका मुख्य कारण है, बैंकों से पैसों की चोरी। मैंने पूछा था कि टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स हिंदुस्तान में कौन हैं? मुझे जवाब नहीं दिया गया। मुझे घुमा-फिराकर जवाब दिया है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com