राहुल का मोदी सरकार पर वार- पंजाब के किसान की बिहार जैसी हालत करना चाहती है

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। आज फिर उन्‍होंने तंज कसते हुए किसानों की आय को लेकर सरकार की आलाेचना की है...
राहुल का मोदी सरकार पर वार- पंजाब के किसान की बिहार जैसी हालत करना चाहती है
राहुल का मोदी सरकार पर वार- पंजाब के किसान की बिहार जैसी हालत करना चाहती हैPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर महामारी कोरोना व कंपकंपाती ठंड के बीच सड़कों पर ठिठुरते किसानों का आंदोलन आज 16वें दिन भी जारी है। हालांकि, किसानों को मनाने के लिए सरकार ने अपने रूख में नरमी दिखाते हुए कानूनों में संशोधन की बात कही है, लेकिन किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर ही अड़े हुए हैं। तो वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष नेता लगातार केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

किसान की आय को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट :

किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ही ट्वीट के जरिए सरकार को घेर रहे हैं। आज फिर उन्‍होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा- किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए, मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए।

अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर साधा निशाना :

इसके अलावा आज उत्‍तर प्रदेश के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा- सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है।

किसानों से आंदोलन खत्म की गुजारिश :

बता दें, नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देशभर के किसान 16 दिन से आंदोलनरत हैं और इन सबसे बीच गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से मुखातिब हुए और एक बार फिर किसानों से आंदोलन खत्म करने की गुजारिश की, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है और उन्‍होंने ठान लिया है कि, तीनों कृषि कानून रद्द करवाएं, इसीके मद्दे नरज किसानों का आंदोलन भी तेज होता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co