राहुल गांधी का तीखा वार- सरकार सोती रही और कीमत जवानों ने चुकाई

गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत पर आज राहुल गांधी अपना बर्थडे नहीं मनाएंगे, वहीं उन्‍होंने सरकार पर वार करते हुए कहा-चीन का हमला पहले से प्लानड था और हमारी सरकार सोती रही।
राहुल गांधी का तीखा वार- सरकार सोती रही और कीमत जवानों ने चुकाई
राहुल गांधी का तीखा वार- सरकार सोती रही और कीमत जवानों ने चुकाईSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में 45 सालों बाद ऐसी नौबत आई जब भारत-चीन की सीमा पर गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान 20 भारतीय जवानों की शहादत हुई हो, हालांकि इस घटना पर देशभर में गुस्‍सा फूटा है। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को निशाने पर लेकर वार कर रहे हैं। आज उनका 50वां जन्‍मदिन है, लेकिन वे सरकार पर चुटकी लेना नहीं भूले और आज उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से ये प्रतिक्रिया साझा की।

सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल का सरकार पर वार :

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले ही सरकार पर वार करते हुए कहा कि, चीन का हमला पहले से प्लानड था, लेकिन हमारी सरकार सोती रही। उन्‍होंने अपनी इस प्रतिक्रिया को अपने ट्वीट पर शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान का हवाला देते हुए ये 3 बातें कही हैं-

  • यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था।

  • सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया।

  • हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।

क्‍या था नाईक का बयान ?

दरअसल, मंत्री श्रीपद नाईक ने अपने के में कहा था कि, भारतीय सैनिकों पर हमले की योजना चीन ने पहले से बना रखी थी और भारतीय सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम किसी को अपनी जमीन नहीं लेने देंगे। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की जाएगी।

राहुल गांधी नहीं मनाएंगे अपना जन्‍मदिन :

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्‍मदिन है, उनका जन्‍म आज ही के दिन यानी 19 जून 1970 को हुआ था, लेकिन आज राहुल गांधी कोरोना महामारी और चीन की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के जन्मदिन के मौके पर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित करने का काम जरूर करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com