सियासी संग्राम के बीच राहुल ने अपने बयानों पर तोड़ी चुप्पी और कहीं ये बड़ी बात...
दिल्ली, भारत। विदेश दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का लेकर सियासी उबाल मचा हुआ है, यहां तक की संसद में भी इस मसले पर लगातार संग्राम देखा जा रहा है। ऐसे में अब यह यह खबर सामने आई है कि, राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने बयानों पर सफाई देते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।
उनका बयान सरकार या देश को लेकर नहीं था :
बताया जा रहा है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जी-20 की अध्यक्षता पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में खुलकर अपनी बात रखी और अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही भारत में दूसरे देशों के हस्तक्षेप वाले कथित बयान को लेकर भी यह बात कहीं है। दरअसल, राहुल गांधी ने विदेश मंत्रालय की एक बैठक में कहा है- उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था। सरकार या देश को लेकर नहीं था। इस मामले में किसी विदेशी देश को हस्तक्षेप के लिए नहीं कहा। किसी भी देश को हमारे देश के अंदर हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।
हालांकि, बैठक में जब राहुल गांंधी यह बयान दे रहे थे तब विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा, इस बैठक में केवल विषय पर चर्चा करनी चाहिए। तो वहीं, विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेताओं के अलावा बीजेपी और विपक्ष के सांसद भी उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा सांसदों की तरफ से भी नाम लिए बगैर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया गया है। भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि, ''भारत के ऐतिहासिक जी-20 अध्यक्षता को अस्थिर करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी और बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सभी भारत को कमजोर करने के लिए प्रेरित प्रयास थे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।