Bakhshish Singh Virk- Rahul Gandhi
Bakhshish Singh Virk- Rahul Gandhi Priyanka Sahu -RE

BJP नेता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का तंज

नई दिल्ली: हरियाणा में एक तरफ विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है, तो वहीं भाजपा विधायक का वीडियो सामने आने से राहुल गांधी ने इस पर तंज कसा, तो वहीं चुनाव आयोग ने मांगा जवाब...

राज एक्‍सप्रेस। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है, इसी बीच सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी को लेकर अब सियासत का माहौल भी गरमाता नजर आ रहा है, एक तरफ राहुल गांधी (Bakhshish Singh Virk- Rahul Gandhi) ने इस वीडियो पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता से जवाब मांगा है। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि करनाल की असंध सीट से उम्‍मीदवार व वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह विर्क का है।

क्‍या बोले बख्शीश सिंह-

भाजपा विधायक बख्शीश सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्‍होंने कहा है- ''बटन (EVM) जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।'' इतना ही नहीं उन्‍होंने ये बात भी कहीं कि, ''हमें यह भी पता चल जाएगा कि, किसने कहां पर वोट डाला है। इसे लेकर किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।'' इस वीडियो के बाद कांग्रेस के कई नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।

राहुल गांधी का भाजपा पर तंज :

अब इसी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा पर तंज कसते हुए इस वीडियो को ट्वीट कर कहा कि, ''यह बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति है।''

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब :

भाजपा के नेता बख्शीश सिंह का ये वीडियो सामने आने के बाद अब चुनाव आयोग ने जवाब मांगा और कहा कि, EVM पूरी तरह सुरक्षित है, छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है।

विधायक ने दी सफाई :

हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद बख्शीश सिंह विर्क का ये कहना है कि, उनके विरोधी उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। ये एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया है, मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में मेरा विश्वास है। मैंने वोटिंग मशीन के खिलाफ कभी भी कोई बात नहीं की।

विधायक का EVM से जुड़ा सही वीडियो जारी :

भाजपा ने ट्विटर पर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क के EVM से जुड़ा सही वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा कि, "वह फेक न्यूज फैलाकर चुनाव जीतने चले हैं।" बीजेपी का कहना है- ''राहुल गांधी व कांग्रेस समर्थकों ने वीडियो के उतने ही हिस्से को वायरल किया, जिससे उनका प्रोपोगंडा चल सके।''

वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला- ''भगवा दल जानता है कि, लोग उसे खारिज कर देंगे, इसलिए उसके विधायक ने ऐसी टिप्पणी की।" आज 21 अक्‍टूबर को हरियाण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co