बयान के हंगामे के बीच संसद में राहुल गांधी की एंट्री
बयान के हंगामे के बीच संसद में राहुल गांधी की एंट्री Social Media

बयान के हंगामे के बीच संसद में राहुल गांधी की एंट्री, कहा- मैंने नहीं दिया भारत विरोधी बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद भवन पहुंचने पर बयान पर माफी की मांग को लेकर पूछे गए सवाल मुस्कुराते हुए यह जवाब दिया...

दिल्‍ली, भारत। विदेश जाकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर जमकर सियासी हंगामा हो रहा है, ऐसे में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे है, इस दौरान वे संसद में आज क्‍या कहेंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। तो वहीं, आज जब वे संसद भवन पहुंचे तो यहां उनसे सवाल किया गया कि, क्‍या आप माफी मांगेगे।

मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने दिया यह जवाब :

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद भवन पहुंचने पर बयान पर माफी की मांग को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब तो नहीं दिया गया, लेकिन मुस्कुराते हुए यह बात जरूरी कहीं है कि, वे झुकने वाले नहीं है। मैंने कुछ भी भारत-विरोधी नहीं कहा है। यदि वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है।

हालांकि, माफी वाली बात का भले ही राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन कांग्रेस पार्टी माफी की बात से सहमल नहीं है और बार-बार यहीं कह रही है माफी का सवाल ही नहीं है।

बयान के हंगामे के बीच संसद में राहुल गांधी की एंट्री
माफी मांगने का सवाल ही नहीं, जब-जब PM बाहर गए उन्होंने देश के खिलाफ बात की: मल्लिकार्जुन खड़गे

सत्‍ता और विपक्ष के बीच टकराव :

बता दें कि, बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन है, अभी तक सदन सही तरीके से नहीं चली है, संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी मांग पर अड़े हुए है। एक तरफ सत्ता पक्ष द्वारा लंदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था और संसद को लेकर दिए गए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है। तो वहीं, विपक्ष पार्टी द्वारा अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेर रखा है। विपक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदाणी विवाद और कई अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग कर रहे है। संसद में सत्‍ता और विपक्ष के बीच टकराव का दौर चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co