कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर गुस्‍साए राहुल, बोले- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

कमलनाथ का आइटम वाला मुद्दा गरमाया हुआ है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि, उन्हें इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है। 
कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर गुस्‍साएं राहुल, बोले- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं
कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर गुस्‍साएं राहुल, बोले- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहींSocial Media

दिल्‍ली, भारत। कोरोना संकट के बीच मध्‍‍‍य प्रदेेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर सत्ता और विपक्ष में तेजी से जुबानी जंग हो रही और कमलनाथ की अपमानजनक टिप्पणी पर काफी सियासी बवाल मचा। इसी बीच उन्‍हीं की पार्टी यानी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

कमलनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कमलनाथ के बयान पर गुस्‍साएं और उन्‍होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, ''कमलनाथ जी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन व्‍यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता हूं। मैं इस तरह की भाषा को कभी बढ़ावा नहीं देता, फिर चाहे वह कोई भी क्‍यों न हो। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है।''

राहुल गांधी के बयान पर बोले कमलनाथ :

तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने कहा, "यह राहुल गांधी की राय है। मैंने पहले ही उस संदर्भ को स्पष्ट कर दिया है, जिसमें मैंने वह बयान दिया था। जब मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था तो मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ, तो मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं।"

बताते चलें कि, कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी उन्‍हें 'आइटम' बोल दिया था। मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहे जाने का इस पर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है और इमरती देवी मामले में महिला आयोग ने कांग्रेस से कमलनाथ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते पूछा है कि वो कौन से आइटम हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर कहा, ''यह बहुत ही गलत आचरण है और बाद में उन्होंने कहा कि वह एक सूची से यह पढ़ रहे थे। मैं उनसे पूछना चाहती हूं, उसी सूची में उनका नाम कहां पर था? वह कौन से आइटम थे?''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com