PM मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में साधा निशाना
PM मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में साधा निशानाSocial Media

PM मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में साधा निशाना

PM मोदी ने संबोधन में चीन के साथ पैदा तनावपूर्ण हालात पर कुछ नहीं कहा, इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी।

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने छठे संबोधन में खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी, अनलॉक 2 और वह गरीबों को मुफ्त राशन देने के साथ-साथ कई बातों का जिक्र किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने हाल ही में सुर्खियों में चल रहे चीन के मुद्दे को लेकर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेने का एक और मौका मिल गया और उन्होंने भी बिना देर किये PM मोदी के संबोधन पर चुटकी ली।

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा-''तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा। मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।''

बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का शायराना अंदाज में किया गया ये ट्वीट लद्दाख में जारी चीन के साथ पैदा तनावपूर्ण हालात को लेकर किया गया है और वैसे भी इन दिनों राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इस मुद्दे को लेकर निशाने पर लिए हुए हैं और आए दिन कुछ ना कुछ प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साध रहे हैं। अब हाल ही में आज PM मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया, जिसमें चीन के साथ जारी विवाद पर कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी को एक और मौका मिल गया और राहुल गांधी ने उनके संबोधन के कुछ घंटों बाद ही ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार को निशाने पर लिया।

राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस पार्टी का कहना :

वहीं, पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन से देशवासियों को हुए फायदे बताने चाहिए। कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com