सरकार अडानी मुद्दे से डरी हुई है, मेरे आने के बाद ही सदन स्थगित कर दिया: राहुल गांधी
दिल्ली, भारत। विदेश से स्वदेश आने के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। आज गुरुवार को संसद में जाने के बाद अब दोपहर में उन्होंने AICC मुख्यालय में विशेष प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया :
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- मैं आज संसद गया और स्पीकर से मिला। मैंने स्पीकर से कहा कि, मैं संसद में बोलना चाहता हूं, अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया।
मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे। ये पूरा मामला अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का है। सरकार अडानी मुद्दे से डरी हुई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
उम्मीद है कि, मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा :
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा। मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा। एक सांसद के तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी है कि संसद में जवाब दूं, उसके बाद ही मैं मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे सकता हूं।''
अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता :
कांग्रेस सांसद ने कहा कि, ''कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी, जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो। अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता! वास्तव में आप जो देख रहे हैं वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।