राहुल गांधी ने सरकार के कृषि बिल पर किसानों के जवाब का वीडियो किया शेयर

कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस के पूूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भारत बंद के समर्थन किया और अब किसानों को लेकर एक वीडियो शेयर कर बोले-किसान भाइयों की बुलंद आवाज़ के साथ हम सब की आवाज़ भी जुड़ी है।
राहुल गांधी ने सरकार के कृषि बिल पर किसानों के जवाब का वीडियो किया शेयर
राहुल गांधी ने सरकार के कृषि बिल पर किसानों के जवाब का वीडियो किया शेयरPriyamka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। संसद के दोनों सदनों में पारित हुए कृषि बिलों के खिलाफ जोरदार विरोध हो रहा है, इसी के चलते आज 25 सितंबर को किसानों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, जिसका कांग्रेस के पूूर्व अध्‍यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी भारत बंद के समर्थन किया और अब मोदी सरकार के बिल पर किसानों का जवाब को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं :

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में मोदी सरकार के बिल पर किसानों का जवाब लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकांंउट से किसानों को लेकर वीडियो के साथ ट्वीट साझा करते हुए लिखा- किसानों से बातचीत करके एक बात साफ़ हो गयी- उन्हें मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। किसान भाइयों की बुलंद आवाज़ के साथ हम सब की आवाज़ भी जुड़ी है और आज पूरा देश मिलकर इन कृषि क़ानूनों का विरोध करता है।

नए कृषि कानून देश के किसानों को बना देंगे गुलाम :

इसी से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए आज ये दावा किया कि, संसद से पारित कृषि संबंधी विधेयक से देश के किसानों को गुलाम बना देंगे। उन्‍होंने इस बारे में भी ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘एक त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बर्बाद कर दिया। नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बना देंगे।’’

गौरतलब है कि, संपन्न मानसून सत्र में संसद ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी गई। इसी कृषि विधेयकों के विरोध में भाकियू समेत विभिन्न किसान संगठनों ने शुक्रवार को ‘भारत बंद' आहूत किया है, जिसका कांग्रेस, आरजेडी, सपा, अकाली दल, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने इस विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com