राहुल का मोदी पर तंज-अज्ञानता से भी ज्यादा खतरनाक घमंड

कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आइंस्टिन के हवाला देते हुए ट्वीट के माध्‍यम से केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा।
राहुल का मोदी पर तंज-अज्ञानता से भी ज्यादा खतरनाक घमंड
राहुल का मोदी पर तंज-अज्ञानता से भी ज्यादा खतरनाक घमंडSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी बेकाबू होती जा रही है, क्‍योंकि रोजाना इसके मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, इसी बीच कोरोना लॉकडाउन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर लिए हुए है। अब हाल ही में कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा गया है।

राहुल ने ट्वीट साझा कर कही ये बात :

दरअसल, इस बार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का हवाले देते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने अपने ट्वीटर हैंडल के ट्वीट पर अल्बर्ट आइंस्टीन का एक वाक्य शेयर करते हुए लिखा- यह लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से अधिक खतरनाक चीज केवल घमंड है।

बताते चलें कि, कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार के फैसलों पर राहुल गांधी का उनके प्रति लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं तथा इन दिनों राहुल गांधी ट्वीट के माध्‍यम से लगातार सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं, कभी वे लॉकडाउन को ये कह रहे थे कि, देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसके अलावा राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को भी एक ट्वीट कर कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कोरोना ग्राफ से जुड़ा एक वीडिया शेयर करते हुए ये कहा था कि, "भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है, अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह त्रासदी।"

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत होने से अभी तक कुल 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com