राहुल गांधी का मोदी पर कटाक्ष- 'झूठ-लूट, सूट-बूट की सरकार'

किसानों के मुद्दे को लेकर आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए बताया क्‍या कहा और क्‍या किया, साथ ही झूठ-लूट की व सूट-बूट की सरकार करार दिया।
राहुल गांधी का मोदी पर कटाक्ष- 'झूठ-लूट, सूट-बूट की सरकार'
राहुल गांधी का मोदी पर कटाक्ष- 'झूठ-लूट, सूट-बूट की सरकार'Priyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। अब हाल ही में उन्‍होंने इस अंदाज में सरकार पर कटाक्ष किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा-

कहा- किसान की आय दुगनी होगी।

किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।

झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

इसी के एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था- अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।

कल हुई सरकार और किसान संगठनों की बैठक :

गौरतलब है कि, नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं। हालांकि, कल सरकार और किसान संगठनों की बैठक भी हुई। बैठक के दौरान सरकार ने किसानों के सामने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का सुझाव रखा, लेकिन किसानों ने इससे इंकार कर दिया। अब दोनों पक्षों के बीच अगली बैठक गुरुवार (3 दिसंबर) को होगी।

बैठक में किसान नेताओं ने कहा :

बैठक में शामिल हुए किसान नेताओं ने कहा कि, ''तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए,किसानों के प्रतिनिधियों ने इन कानूनों को कृषक समुदाय के हित के खिलाफ करार दिया। समिति का कोई मतलब नहीं, सरकार की तरफ से ये मसले को हल करने की नहीं, बल्कि टालने की कोशिश है। हम बातचीत से नहीं भाग रहे, लेकिन जब तक हल नहीं निकलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co