राहुल का मोदी पर तंज-जब देश में भावुकता के हालात पैदा-फाइलें हुई गायब

सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या केस की फाइलें गायब...इसके लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि, जब-जब देश में भावुकता वाले हालात पैदा हुए हैं फाइलें गायब हुईं हैं।
राहुल का मोदी पर तंज-जब देश में भावुकता के हालात पैदा-फाइलें हुई गायब
राहुल का मोदी पर तंज-जब देश में भावुकता के हालात पैदा-फाइलें हुई गायबPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट से भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या केस की फाइलें गायब होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

राहुल ने केंद्र का लोकतंत्र विरोधी प्रयोग बताया :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र का लोकतंत्र विरोधी प्रयोग बताया, साथ ही इस ओर भी इशारा किया है कि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले माल्या और राफेल से जुड़े मामलों में भी फाइलें गायब हुईं हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोकसी.. गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।

तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं हुई और हमारी किसी चौकी पर कब्जा नहीं हुआ है, लेकिन रक्षा मंत्रालय अपनी रिपोर्ट में कहता है कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की है तथा यह गतिरोध लंबे समय तक चलने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ''रिपोर्ट वेबसाइट से क्यों हटाई गई? हम जानने चाहते हैं कि सच्चाई क्या है? सरकार बताए कि वह चीन के साथ कैसे निपटेगी और वास्तविक स्थिति क्या है। देश की जनता को यह जानने का हक है।"

बता दें कि, भगौड़े विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर 4 करोड़ डॉलर अपने परिवार के नाम ट्रांसफर कर दिए थे, जिसके बाद आदेश की अवहेलना करने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में माल्या को अवमानना का दोषी ठहराया था और कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जो सुनवाई के लिए करीब तीन साल बाद 6 अगस्त को लिस्ट हुई थी, सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या की फाइल से जरूरी दस्तावेज गायब होने के कारण अवमानना मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com