मन की बात पर राहुल का निशाना- काले कानून को सही बताने वाले खाक हल निकालेंगे

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानून पर जो बात कही उस पर राहुल गांधी भड़के और कहा-जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे...
मन की बात पर राहुल का निशाना- काले कानून को सही बताने वाले खाक हल निकालेंगे
मन की बात पर राहुल का निशाना- काले कानून को सही बताने वाले खाक हल निकालेंगेTwitter

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी हर बार किसी ने किसी बात को लेकर उनपर हमला जरूर बोलते है। हालांकि, अभी राहुल गांधी किसानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे है। तो वहीं, आज मन बात में PM मोदी ने कृषि कानून का भी जिक्र किया।

ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे :

मन की बात रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानून पर जो बात कही उस पर राहुल गांधी भड़क गए हैं और उन्‍होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की! जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे? अब होगी #KisaanKiBaat

कृषि कानून पर PM मोदी का कहना :

दरअसल, मन की बात में कृषि कानून पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा- इससे किसानों के लिए नए रास्ते खुले हैं। काफी विचार विमर्श के बाद भारतीय संसद ने कृषि कानूनों को ठोस रूप दिया। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी न किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वायदा किया था, वो मांग पूरी हुई हैं। काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बन्धन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं, नए अवसर भी मिले हैं।

बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, वे लगातार चौथे दिन ठिठुरती ठंड में सड़कों पर अपनी मांग पूरा करने के लिए अड़े हुए है और प्रदर्शन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com