राहुल गांधी का तंज- काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही 'मन की बात' होती

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर PM मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा-सवाल तो जायज़ है, लेकिन सरकार के जवाब का भारत कब तक इंतज़ार करेगा?"
राहुल गांधी का तंज- काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटजी ही 'मन की बात' होती
राहुल गांधी का तंज- काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटजी ही 'मन की बात' होतीPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का मासिक रेडियो कार्यक्रम होता है। इसी कड़ी मेें आज भी PM मोदी ने 'मन की बात' के 69 वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था और हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा :

वायनाड से कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, "सवाल तो जायज़ है, लेकिन सरकार के जवाब का भारत कब तक इंतज़ार करेगा? काश, कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती।"

कोरोना वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ रुपये की जरूर :

दरअसल, खुराक उत्पादन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के शीर्ष अधिकारी ने सरकार से कहा कि, देश में सभी को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 80,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। ऐसे में क्या सरकार के पास इतने रुपये हैं? इसी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट साझा पर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

राहुल गांधी लगातार सरकार पर साध रहे निशाना :

बताते चले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कोरोना वायरस की महामारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। यहां तक की उन्‍होंने ये आरोप भी लगाया है कि, सरकार कोरोना को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है।

इससे पहले जब 30 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम हुआ था, उस दौरान भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा था, देश में NEET और JEE की परीक्षा देने वाला चाहते हैं प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ 'खिलौने पे चर्चा की'।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co