देशद्रोह कानून पर SC के फैसले के बाद राहुल की टिप्पणी- सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं

सुप्रीम कोर्ट के देशद्रोह कानून को लेकर सख्त फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए अपनी टिप्पणी दी है।
देशद्रोह कानून पर SC के फैसले के बाद राहुल की टिप्पणी
देशद्रोह कानून पर SC के फैसले के बाद राहुल की टिप्पणीSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसी न किसी मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं, अब आज सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून को लेकर सख्त फैसला सुनाया है। इस मामले को लेकर भी राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेना नहीं भूले और ट्वीट कर अपनी टिप्पणी दी है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 152 साल पुराने राजद्रोह कानून के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि, 'सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं।' इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किए गए ट्वीट के साथ राजद्रोह कानून पर रोक से संबंधित खबर को शेयर करते हुए लिखा- सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं. सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं। सच सुनना राजधर्म है, सच कुचलना राजहठ है डरो मत!

यह है सुप्रीम कोर्ट का सख्त फैसला :

बता दें कि, 1870 में बने 152 साल पुराने राजद्रोह कानून (IPC की धारा 124-ए) को संवैधानिक वैधता की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 152 साल पुराने राजद्रोह कानून के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला सुनाया और कहा कि, "पुनर्विचार तक इस कानून के तहत नया मामला दर्ज न किया जाए। केंद्र इसे लेकर राज्यों को निर्देश जारी करेगा! जो लंबित मामले हैं यथास्थिति रखे जाएं, जिनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप में मुकदमे चल रहे हैं और वो इसी आरोप में जेल में बंद हैं, वो जमानत के लिए समुचित अदालतों में अर्जी दाखिल कर सकते हैं। अब इस मामले की सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी।"

देशद्रोह कानून पर SC के फैसले के बाद राहुल की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट का सख्त फैसला- 152 साल पुराने कानून पर लगाई रोक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com