आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना बेकाबू के साथ-साथ आम आदमी की समस्याओं और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ट्वीट साझा कर मोदी सरकार पर तंज कसा..
आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंजTwitter

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना का संकटकाल आग की तरह तेजी से फैल रहा है। इस बीच विपक्ष की मुुख्य पार्टी कांग्रेस केे नेता राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आलोचनाएं करने का दौर भी जारी है।

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला :

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर बढ़ते संक्रमण, वैक्सीन की कमी, किसानों की मांगों एवं रोजगार को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। इस बार उन्‍होंने इस अंदाज में ट्वीट कर मोदी सरकार की आलोचना की है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा-

इस बार राहुल गांधी ने कोरोना बेकाबू के साथ-साथ आम आदमी की समस्याओं और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ट्वीट साझा करते हुए कहा-

ना कोरोना पे क़ाबू,

ना पर्याप्त वैक्सीन,

ना रोज़गार,

ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,

ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट...

आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

इसके एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था- केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है।

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर गंभीर होती जा रही है। एक दिन में डेढ़-डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, कोरोना को परास्‍त करने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन इस बीच कई राज्‍यों में कोरोना वैक्‍सीन का स्‍टॉक खत्‍म होने की भी खबरें आ रही हैं। आज 11 अप्रैल को ही देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 879 नए मामले और 839 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co