गांधी परिवार के ट्रस्‍टों की जांच मामले पर भड़के राहुल-किया तीखा प्रहार

गांधी परिवार से जुड़े 3 ट्रस्‍टों की जांच मामले पर कांग्रेस नेताओं के तेवर गरम हो गए हैं, राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जो सच के लिए लड़ते उनकी कोई कीमत नहीं होती...
गांधी परिवार के ट्रस्‍टों की जांच मामले पर भड़के राहुल-किया तीखा प्रहार
गांधी परिवार के ट्रस्‍टों की जांच मामले पर भड़के राहुल-किया तीखा प्रहारSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) में फंडिंग मामले को लेकर लगातार उठ रहे कई सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार से जुड़े 3 ट्रस्ट 'राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट' की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बयान सामने आ गया है।

सरकार के कदम से कांग्रेस के तेवर गरम :

दरअसल, सरकार के इस कदम के बाद कांग्रेस नेताओं के तेवर गरम हो गए हैं और इस बारे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे PM मोदी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बार राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए उनपर हमला बोलते हुए कहा कि, जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- मिस्टर मोदी मानते हैं कि दुनिया उनके जैसी है, उन्हें लगता है कि हर किसी की कोई कीमत है या उसे धमकाया जा सकता है। वह कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है।

सुरजेवाला ने भी प साधा निशाना :

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ जांच को लेकर कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, "कांग्रेस और उसका नेतृत्व सरकार की धमकाने वाली कोशिशों से डरने वाला नहीं है।"

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी और जांच का नेतृत्व ईडी के एक स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। इस खबर की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com