अर्थव्यवस्था पर PM और सीतारमण अनभिज्ञ, पता ही नहीं आगे क्या करना?

वित्त वर्ष 2020-21 के बजट पेश होने के 2-3 दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अर्थव्यवस्था को लेकर दावा किया कि, PM मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण को इस बारे में पता नहीं...
Rahul Gandhi
Rahul GandhiPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को करेंगी बजट पेश

  • बजट 2020-21 आने से पहले राहुल का मोदी व सीतारमण पर कटाक्ष

  • राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अनभिज्ञ

  • दोनों को आर्थिक विकास को गति देने के लिए आगे क्या करना पता ही नहीं- राहुल

राज एक्‍सप्रेस। जैसा कि आप सभी जानते है कि, देश में हर नए वर्ष में आम बजट लागू किया जाता है और आगामी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी, जिस पर सभी की नजरें टिकीं हुईं हैं। हालांकि आम बजट पेश होने के 2-3 दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज अर्थात 29 जनवरी को अर्थव्यवस्था को लेकर यह दावा किया है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा।

क्‍या है राहुल गांधी का दावा ?

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किये गये दावे में उनका यह कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों इस बारे में अनभिज्ञ हैं कि आर्थिक विकास को गति देने के लिए आगे क्या करना है?

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

राहुल गांधी ने यह दावा ट्वीट के जरिए किया है, उन्‍होंने आज अपने ट्वीट में लिखा- ''मोदी और आर्थिक सलाहकारों की उनकी ड्रीम टीम ने अर्थव्यवस्था को निश्चित तौर पर बदल दिया है, पहले जीडीपी विकास दर 7.5 फीसदी और महंगाई 3.5 फीसदी थी। अब जीडीपी विकास दर 3.5 फीसदी और महंगाई दर 7.5 फीसदी है। उन्होंने दावा किया कि, 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस बारे में बिल्कुल पता नहीं है कि, आगे क्या करना है!''

बताते चलें कि, आम बजट 2020-21 लागू किए जाने की तैयारियां 20 जनवरी से 'हलवा रस्म' के साथ शुरू हो गई थीं। इस रस्‍म के बाद से बजट दस्तावेजों की छपाई शुरु हो जाती है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

'हलवा रस्म' के साथ शुरू हुई बजट 2020-21 की तैयारियां

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com