सबकी जड़ एक ही है, मोदी सरकार का अहंकार: राहुल गांधी
सबकी जड़ एक ही है, मोदी सरकार का अहंकार: राहुल गांधीPriyanka Sahu -RE

महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट- सबकी जड़ एक ही है, मोदी सरकार का अहंकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट- चीन के क़ब्ज़े को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा-अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं।

दिल्‍ली, भारत। देश की मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा अपनी बात रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हैं। अब आज बुधवार को फिर उन्‍होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट को लेकर यह प्रतिक्रिया दी है।

सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार :

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी हमेशा किसी ना किसी नए मुद्दे को लेकर एक अलग ही अंदाज में मोदी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया ही देते नजर आते हैं। अब आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा कर महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट एवं चीन के कब्‍जे को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े- सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता। अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं- जन के मन की बात सुन रहे हैं।

लोकसभा में सरकार पर राहुल गांधी का तंज

बता दें कि, इसी के एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि, ''PM मोदी ने किसानों से माफी मांगी और यह माना कि उनसे गलती हुई थी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से पूछा गया कि आंदोलन में कितने किसानों की मौत हुई तो उन्होंने कहा कि उनके पास डेटा नहीं है। पंजाब सरकार ने करीब 400 किसानों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिया है और 152 के परिजनों को नौकरी दी है। मेरे पास पूरी लिस्ट है। हमने हरियाणा के भी 70 किसानों की लिस्ट बनाई है, लेकिन आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com