युवा आक्रोश रैली: रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' संबोधित करने पहुंचे, इस दौरान उन्‍होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
Rahul Gandhi Yuva Akrosh Rally
Rahul Gandhi Yuva Akrosh RallyTweet

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 28 जनवरी को राजस्‍थान के जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' (Rahul Gandhi Yuva Akrosh Rally) संबोधित करने पहुंचे, इस दौरान उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। साथ ही रोजगार मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया

हर युवा जानता है देश के हालात :

जयपुर की रैली में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, "देश के हालात इस देश का हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है और भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं। अमेरिका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। सऊदी के पास तेल है। हिंदुस्तान के पास करोड़ों युवा हैं।"

कांग्रेस नेता बोले- पूरी दुनिया यह मानती है कि भारत का युवा दुनिया को बदल सकता है। ओबामा ने कहा था चाइना और हिंदुस्तान का मुकाबला अमेरिका नहीं कर पाएगा।

आज हिंदुस्तान का युवा कॉलेज स्कूल में जाकर पढ़ता है, लेकिन पढ़ाई के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता। पिछले साल देश के 1 करोड़ युवाओं से रोजगार छिन गया, हमारे पीएम जहां भी जाते हैं, लंबे-लंबे भाषण देते है। NRC-CAA-NPR की बात करते हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी समस्या है, हमारे पीएम उस पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

अर्थव्यवस्था के मसले पर बोले कांग्रेस नेता-

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मसले पर यह भी कहा कि, ''यूपीए के वक्‍त देश की GDP 9% थी, अब जहां GDP नई तरीके से नापी जाती है, तो वह घटकर 5% रह गई है। अगर यूपीए के तरीके से नापें, तो यह 2.5% ही है।''

इतना ही नहीं, बल्कि आगे राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए यह बात भी कही कि, शायद PM ने अर्थव्यवस्था नहीं पढ़ी है, अगर गरीब के हाथ में पैसा नहीं जाएगा तो वह कुछ खरीदेगा कैसे? सरकार ने किसानों को बर्बाद किया, मनरेगा को खोखला कर दिया, गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया। पीएम ने लोगों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर दोस्तों की जेब में डाल दिया।

देश की इमेज क्यों खराब?

इस दौरान राहुल गांधी बोले कि, आज हमारे युवा जब PM से सवाल करते हैं कि देश की इमेज क्यों खराब की आपने...युवाओं के लिए क्या किया, तो आप पर गोली चलाई जाती है।

इसके अलावा उन्‍होंने यह भी कहा कि, मैं चेलेंज देता हूं PM किसी भी यूनिवर्सिटी में चले जाएं और युवाओं से सवाल पुछवाकर देख लें। नरेंद्र मोदी उनका जवाब नहीं दे सकते, लेकिन झूठे वादे जरूर कर सकते हैं।

राहुल गांधी बोले- मैं आपको एक मैसेज देने आया हूं, कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को सिर्फ एक शक्ति बदल सकती है और वो है हिंदुस्तान का युवा। आज आपको रास्ता नहीं दिखाई दे रहा, विजन दिखाई नहीं दे रहा। रोजगार नहीं मिल रहा, लेकिन आपमें वो ऊर्जा है जो देश को बदल सकती है। पूरी दुनिया आपकी तरफ देख रही है, आप अपनी शक्ति को पहचानो।

जब आप सभी जगह मेड इन चाइना देखते हो, तो उन शब्दों की शक्ति को पहचानो। मैं चाहता हूं कि 'मेड इन जयपुर, मेड इन चाइना' का मुकाबला कर सके। आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आपके दिल में जो बात है, वो सही है। आप बेरोजगारी पर सवाल उठाओ...भविष्य पर सवाल उठाओ, जो भी इस देश को तोड़ने की कोशिश करे, उसे बता दो कि देश को बांटने से हिंदुस्तान का सम्मान नहीं बढ़ता।
राहुल गांधी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com