राहुल का तंज-किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ गया, उनकी कथनी-करनी में फर्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के कृषि विधेयक पर कहा-किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है, क्‍योंकि शुरू से उनकी कथनी और करनी में फर्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स।
राहुल का तंज-किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ गया, उनकी कथनी-करनी में फर्क
राहुल का तंज-किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ गया, उनकी कथनी-करनी में फर्कPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। लोकसभा में किसानों से जुड़े तीन विधेयकों के पारित होने के बाद घमासान मचा हुआ है, अब केंद्र सरकार कृषि विधेयक को लेकर सरकार घिरी हुई है। एक तरफ पंजाब और हरियाणा में केंद्र सरकार का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की अलोचना करने में माहिर कांग्रेस के दिग्‍गज नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आई है।

मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ :

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने कृषि विधेयक के खिलाफ तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ बताया है, साथ ही किसानों को लेकर ये बात कही। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ''किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स। जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार।''

बता दें, लोकसभा ने बीते दिन यानी गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया था। इसी को लेकर केंद्र सरकार के कृषि विधेयक का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है और इसे किसान विरोधी बताया जा रहा है। यहां तक की विपक्ष की ये मांग है कि, इस कृषि विधेयक को वापस लिया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com