राहुल गांधी 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी के लिए माफी नहीं मागेंगे
राहुल गांधी 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी के लिए माफी नहीं मागेंगेSocial Media

राहुल गांधी 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी के लिए माफी नहीं मागेंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया हैं। जानिए क्या है पूरा मामला

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिर एक बार चर्चा का विषय बने हुए हैं। राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि, मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कहा था। अब मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। 'मेक इन इंडिया' की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने सोचा... अखबार में रोज रेप की खबर छप रही है, उन्‍नाव में बीजेपी विधायक ने महिला का रेप किया, अखबार में पढ़ रहे हैं... इसलिए मैंने 'रेप इन इंडिया' कहा है। '

आखिर क्या है मामला ?

झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मेक इन इंडिया', लेकिन आज जहां भी देखो, 'रेप इन इंडिया' नज़र आता है... उत्तर प्रदेश में मोदी की पार्टी का विधायक महिला का रेप करता है, फिर पीड़िता का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं कहते..." उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'", लेकिन वह कभी भी यह नहीं बताते कि बेटियों को किससे बचाना है... उन्हें BJP के विधायकों से बचाया जाना है..."

इस पर संसद में हंगामा हुआ हंगामे के बाद संसद से बाहर निकलकर स्‍मृति इरानी ने कहा कि, राहुल गांधी ने जो कहा है उसके लिए भारत की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। स्‍मृति इरानी ने संसद में भी राहुल गांधी से माफी की मांग की।

राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि, पूर्वोत्तर को जलाने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि 'नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है। इस मुद्दे से ध्‍यान हटाने के लिए, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है। मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com