मासूमों की मौत पर हो रही राजनीति : राजस्थान CM ने दी सफाई

कोटा के जेके लोन अस्पताल में 100 बच्चों की मौत पर विपक्ष पार्टियां राज्‍य के CM को निशाने पर लेते हुए बयान दे रही हैं, इसी बीच अब अशोक गहलोत ने भी सफाई देते हुए कहा कि, सरकार संवेदनशील, न हो राजनीति..
Ashok Gehlot
Ashok GehlotSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। राजस्थान में कोटा के अस्पताल में 100 नवजात शिशुओं की मौत होने पर इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई थी, यहां विपक्ष पार्टियां बयानों से कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्‍यमंत्री (Ashok Gehlot) ने ट्वीट के जरिए सफाई देते हुए यह बात कही है।

क्‍या बोले CM अशोक गहलोत?

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में 100 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह बात कहीं कि, "जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के ICU की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में भी बच्चों के ICU की स्थापना हमने 2011 में की थी।

इसके साथ ही राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि, ''स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है। हम उनसे विचार विमर्श और सहयोग से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में इम्प्रूवमेंट के लिये तैयार हैं। #NirogiRajasthan हमारी प्राथमिकता है। मीडिया किसी भी दबाव में आये बिना तथ्य प्रस्तुत करे, स्वागत है।''

इस मुद्दे पर सोनिया गांधी काफी गंभीर :

वर्ष 2019 के आखिरी माह दिसंबर में कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में 100 बच्चों की मौत हो चुकी है, इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी काफी गंभीर हैं और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे से उन्होंने चर्चा भी की है।

बता दें कि, नवजात शिशुओं की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है, इस पर राजनीति भी शुरू हो चली थी, यहां विपक्ष पार्टियां बयानों से कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही थीं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें पूरी खबर-

कोटा अस्पताल में मासूमों की मौत पर राजनीति शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co