Sachin Pilot Visits Kota Hospital
Sachin Pilot Visits Kota HospitalPriyanak Sahu -RE

कोटा : मासूमों की मौत पर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

कोटा में मासूमों की मौत के मामले पर कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने आज हॉस्पिटल का दौरा किया और कहा पुरानी सरकारों को दोष देने से काम नहीं चलेगा, हम सरकार में हैं, जवाबदेही तय करनी होगी।

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान में कोटा में लगातार हो रही मासूमों की मौत को लेकर हाहाकार मचा है, क्‍योंकि जे.के. लोन हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की मौत की संख्‍या बढ़कर 107 पर पहुंच चुकी है और इस मामले पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही हैं व बेबस नजर आ रही है। अब उन्‍हीं की पार्टी के नेता व राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है, साथ ही अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए सवाल उठाए हैं...

क्‍या बोले सचिन पायलट?

मेरे पास पीड़ा बताने के लिए शब्द नहीं हैं, जिनसे मैं मिला वो बहुत गरीब हैं। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, जिस मां ने अपने बच्चे को कोख में 9 महीने रखा और जिस मां की कोख उजड़ती है उसका दर्द वो ही जानती है, ये कहना नाकाफी है कि पहले कितने मरे थे। जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, हम अब सरकार में हैं।
उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि, कोई ना कोई खामी रही होगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरानी सरकार की तुलना में कम बच्चों की मौत के तर्क को अस्वीकार करते हुए यह भी कहा कि, हमें सरकार में आए 13 महीने हो चुके हैं। पुरानी सरकारों को दोष देने से काम नहीं चलेगा, सरकार का रुख संतोषजनक नहीं है।

बता दें कि, सचिन पायलट राज्‍य उप मुख्यमंत्री के अलावा पीसीसी अध्यक्ष भी हैं और वह आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर ही कोटा के हॉस्पिटल पहुंचे हैं, सोनिया गांधी ने उन्‍हें निर्देश दिया था कि, कोटा जाकर पूरी जानकारी लें और उन्हें रिपोर्ट सौंपें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com