राठौड़ का कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप
राठौड़ का कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोपPriyanka Sahu -RE

BJP सांसद राठौड़ का कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी गयी देशभक्ति की सलाह को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

दिल्ली, भारत। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच संघर्ष में घायल एक सैनिक के पिता की ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी गयी देशभक्ति की सलाह को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद श्री राठौड़ ने कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। श्री राठौर ने शनिवार देर रात ट्वीट किया, ''अलवर जिले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रशासन ने सैनिक के घर पहुंचकर उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मतलब कि अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा धमकाकर राजनीति करेंगे।"

इससे पहले श्री शाह ने कहा था कि, श्री गांधी को क्षुद्र राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सैनिक के पिता का वीडियो रिट्वीट किया था, जिसमें बहादुर सैनिक के पिता यह कह रहे हैं कि भारतीय सेना एक मजबूत सेना है। घायल सैनिक के पिता ने कहा था , ''भारतीय सेना चीन क्या, किसी भी देश की सेना को हरा सकती है। मैं राहुल गांधी से कहूंगा कि वे इस पर राजनीति ना करें। मेरा बेटा सेना में लड़ा है और ठीक होकर फिर लड़ेगा।"

श्री शाह ने ट्वीट में कहा कि, एक बहादुर सैनिक के पिता की श्री राहुल गांधी को दी गयी सलाह से स्पष्ट है कि ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है , उन्हें (श्री राहुल गांधी) को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रहित के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com