राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो स्वागत है : अखिलेश
राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो स्वागत है : अखिलेशSyed Dabeer Hussain - RE

राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो स्वागत है : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। जिले में सुजानगंज के दहेव में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद यूनीवार्ता से बातचीत में अखिलेश ने कहा ''राकेश टिकैत किसी राजनीतिक दल की तरह काम नहीं करते। वह हमेशा किसानों की बात करते हैं, उनके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते, अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है उनका स्वागत है।"

उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा किसी वादे पर खरी नहीं उतरी है और अगर एक लाइन में कहा जाए तो भाजपा जुमलों की सरकार है। चुनाव में मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वह धार्मिक चश्मा पहन लेती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ठोको राज चलाना चाहती है, खुलेआम एनकाउंटर किए जाते हैं, उदाहरण के तौर पर जौनपुर और गोरखपुर की घटना को लिया जा सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आने वाले समय में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा, किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com