भूपेश बघेल के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर पूर्व CM रमन सिंह ने दिया बयान
राज एक्सप्रेस। देश में इन दिनों भगवान राम को लेकर राजनीति हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया। भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि, भगवान राम हमारे लिए आदर्श हैं और यही कारण है कि, हम रामराज्य की कल्पना करते हैं। भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व CM रमन सिंह (Raman Singh) ने रिएक्शन दिया है।
भूपेश बघेल ने जारी किया बयान:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "राम को मर्यादा पुरुष के रूप में हम लोग मानते हैं। राम भद्र पुरुष हैं राम हमारे लिए आदर्श हैं इसलिए रामराज्य की कल्पना हम लोग करते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से राम की छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है। युद्धक राम के रूप में दिखाने की कोशिश हो रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "इसी प्रकार से हनुमान जी जो भक्ति ज्ञान और शक्ति का स्वरूप हैं उनकी भी छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है। एक आक्रोशित हनुमान जी के रूप में दिखाया जा रहा है, यह समाज के लिए उचित नहीं है।"
पूर्व CM रमन सिंह ने दिया रिएक्शन:
वहीं, पूर्व CM रमन सिंह ने भूपेश बघेल के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि, "कांग्रेस परिवार भगवान राम के अस्तित्व को मानता नहीं है, सबूत मांगता है। रामसेतु को तोड़ने के लिए तैयार हो जाता है और राम मंदिर निर्माण को टाल कर रखता है और आज अचानक राम भक्त होने का नाटक कर रहे हैं।"
डॉ. रमन सिंह ने बोला भूपेश बघेल पर हमला:
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे को लेकर उनपर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर पर भूपेश बघेल के दौरे का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है! एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज़ है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत। याद रखना! यह अहंकार जल्द टूटेगा।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।