महाराष्ट्र सियासी सरगर्मियां तेज- आठवले का शरद पवार को NDA में आने का ऑफर

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले बोले-शिवसेना नहीं, तो एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए से जुड़ना चाहिए।
महाराष्ट्र सियासी सरगर्मीयां तेज- आठवले का शरद पवार को NDA में आने का ऑफर
महाराष्ट्र सियासी सरगर्मीयां तेज- आठवले का शरद पवार को NDA में आने का ऑफरSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में ती पार्टी 'शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी' सत्ता में काबिज हैं, लेकिन आए दिन इन पार्टियों के बीच कोई न कोई मतभेद की खबरें आती रहती हैं। महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मियां कब चर्चा में आ जाएं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, क्‍योंकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी फिर तेज हो गई है।

बीजेपी में आने का दिया ऑफर :

देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात के ठीक अगले दिन ही केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने आज सोमवार को शिवसेना और एनसीपी को लेकर ये बयान दिया है कि, ''महाराष्ट्र में शिवसेना को बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए और अगर वो नहीं आते हैं तो एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए से जुड़ना चाहिए। मैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राज्य के विकास के लिए एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं।''

उन्हें भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। एनसीपी प्रमुख अगर शिवसेना के साथ ही रहने का फैसला लेते हैं तो इसका उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

बता दें, इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा ये कहा गया था कि, शिवसेना को बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को दे देना चाहिए। इस दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया कि, इससे सुशांत की मौत के मामले की जांच प्रभावित तो नहीं होगी इसपर उन्होंने कहा कि नहीं इसका जांच पर कोई असर नहीं होने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com