रणदीप सुरजेवाला ने बताया कारण और कहा- इसलिए सरकार को राहुल गांधी से है परेशानी

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाने साधे और कहा-मोदी सरकार व BJP राहुल जी व कांग्रेस से इसलिए डर गई है क्योंकि...
रणदीप सिंह सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवालाSocial Media

दिल्ली, भारत। दिल्ली में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज मंगलवार को एआईसीसी मुख्यालय में विशेष ब्रीफिंग की। इस दौरान कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाने साधे।

जनता की बदहाली पर राहुल गांधी जी ने लगातार सरकार को घेरा है :

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर राहुल गांधी जी ने लगातार सरकार को घेरा है और सरकार के पास इसका जवाब नहीं इसलिए सरकार को राहुल गांधी से परेशानी है। मोदी सरकार व BJP राहुल जी व कांग्रेस से इसलिए डर गई है क्योंकि जब चीन ने हमारे जमीन पर कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए तब PM ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमारे यहां न कोई घुसा और न कोई आया है, तब राहुल जी ने इस झूठ को घेरा और देश के लिए आवाज़ उठाई।

  • डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपए को लेकर, MSMEs की बदहाली, छिनती नौकरियां, चौतरफा बेरोजगारी और युवाओं के गुस्से को लेकर श्री राहुल गांधी ने लगातार आवाज़ उठाई।

  • कोरोना में जब सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया, उस समय श्री राहुल गांधी ने न केवल सरकार को चेताया, बल्कि सरकार को देर से ही सही कार्यवाही के लिए मजबूर किया।

  • जब कोरोना के टीके से पैसा वसूली कर हजारों करोड़ का मुनाफा कमाया जा रहा था, तो श्री राहुल गांधी ने आवाज़ उठाई और सरकार को मुफ़्त टीकाकरण के लिए बाध्य किया।

  • जो किसान दिल्ली के बाहर आठ महीने तक बैठे थे, 700 किसान कुर्बान हो गए, तो ट्रैक्टर यात्रा कर, किसान-मज़दूरों की आवाज़ बनकर श्री राहुल गांधी ने देश के अन्नदाता की आवाज़ उठाई और मोदी सरकार को तीन काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया।

  • देश में नफ़रत के माहौल के खिलाफ़ और भाईचारे व अनेकता में एकता के विचार के लिए एकमात्र आवाज़ जिसने सरकार की आँख में आँख डालकर कहा कि नफ़रत से देश का भला नहीं होगा, वह श्री राहुल गांधी हैं।

  • प्रधानमंत्री जी कभी प्राइवेट कंपनियों के नुमाइंदे बन फ्रांस में राफेल का ठेका दिलवाते हैं, तो कभी श्रीलंका में बिजली का ठेका देने का दबाव डालते हैं। श्री राहुल गांधी ने मुट्ठीभर उद्योगपतियों और मोदी सरकार के इस गठजोड़ को बेनकाब किया।

  • क्रोनोलॉजी समझें- मोदी सरकार ने बौखला कर ‘‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’’ - ED के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है। ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज़ पर है, जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है।

  • भाजपाई सत्ता की एजेंसियों के डर से कितने ही लोगों ने समझौता कर, माफ़ीनामा देकर भाजपा में प्रवेश कर लिया। अब वो दूध के धुले हो गए हैं। कितनों ने घुटने टेक दिए। लेकिन श्री राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने सरकार की आँख में आँख डालकर जनता के सवाल उठाए हैं

सुरजेवाला ने कहा, यह हमला :

- उस निर्भीक आवाज़ पर है।

- जनता के मुद्दों पर है।

- बेरोज़गारों, गरीबों, छोटे दुकानदारों व व्यापारियों, मध्यम वर्ग व नौकरीपेशा, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के अधिकारों व संविधान से जुड़े सवालों पर है।

हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे, देश के लिए लड़ते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com