मोदी स्टेडियम पर भड़के सुरजेवाला-बापू और सरदार का नाम BJP नहीं मिटा सकती
मोदी स्टेडियम पर भड़के सुरजेवाला-बापू और सरदार का नाम BJP नहीं मिटा सकतीSyed Dabeer Hussain - RE

मोदी स्टेडियम पर भड़के सुरजेवाला-बापू और सरदार का नाम BJP नहीं मिटा सकती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम को लेकर राजनीति होने लगी है। रणदीप सिंह सुरजेवाला मोदी सरकार के खिलाफ टिपप्‍णी करते हुए ये बात कही...

दिल्‍ली, भारत। गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है। इस नए स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। PM मोदी के नाम पर बने इस क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी अब राजनीति होने लगी है।

मोदी स्टेडियम पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया :

दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम की बजाय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम करने को लेकर विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है और कांग्रेस इसे एक ओर सरदार पटेल का अपमान बता रही है। तो वहीं, कांग्रेस पार्टी केे प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हैशटैग #सरदार_पटेल_का_अपमान के साथ ट्वीट कर ये बात कही।

अब लोहपुरुष सरदार पटेल को भी वणक्कम :

कांग्रेस पार्टी केे प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- अब लोहपुरुष सरदार पटेल को भी वणक्कम ! पहले महात्मा गाँधी को खादी कैलेंडर से ग़ायब किया और अब मोटेरा स्टेडीयम से सरदार पटेल को। एक “आत्ममुग्ध” प्रधानमंत्री और चाटुकारों की सरकार से इसी शर्मनाक व्यवहार की उम्मीद थी। जान लें, ‘बापू’ और ‘सरदार’ का नाम भाजपाई कभी नहीं मिटा सकते।

भाजपा ने गुजरात की अस्मिता को ललकारा है :

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक अगले ट्वीट में ये भी कहा- गुजरात की अस्मिता को ललकारा है भाजपा ने ! जान लें, सरदार पटेल का नाम मिटा न तो नरेंद्र मोदी बड़े हो सकते और न ही सरदार पटेल की अमर ख्याति छोटी होगी और देश के राष्ट्रपति ने ऐतराज क्यों नही किया? वो इस कुकृत्य में भागीदार क्यों बने? देश जबाब माँगता है!

बता दें कि, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है, जो कांग्रेस पार्टी को रार नहीं आ रहा है और इस स्टेडियम को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com