ट्रम्प दौरे पर विवाद: आखिर किसके न्योते पर आ रहे हैं भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के भारत के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किये- किसके न्योते पर भारत आ रहे ट्रम्प और क्‍यों खर्च किए जा रहे 120 करोड़?
Randeep Surjewala comment on Donald Trump India Visit
Randeep Surjewala comment on Donald Trump India VisitPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के दौरे पर विवाद

  • राष्ट्रपति ट्रम्प के दावे पर कांग्रेस पार्टी ने किए सवाल खड़े

  • रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछे कई सवाल

  • गुजरात सरकार क्‍यों खर्च कर रही 120 करोड़ रूपये

  • ट्रम्प के कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं को क्यों नहीं बुलाया?

राज एक्‍सप्रेस। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पहली बार भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर डॉनल्ड ट्रम्प के इस दौरे का जोरदार विवाद हो रहा है।

क्‍यों हो रहा विवाद?

भारत आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति खुद उत्साहित हैं और एक करोड़ लोगों के आने का दावा किया, उनके इसी दावे पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने सवाल खड़े किए, साथ ही मोदी सरकार से सवाल किये।

किसके न्योते पर भारत आ रहे ट्रम्प :

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ''प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया बताइए कि डॉनल्ड ट्रम्प अभिनंदन समिति का प्रमुख कौन है? ट्रम्प को कब आमंत्रित किया गया और यह आमंत्रण कब स्वीकार हुआ? आखिर वह (ट्रम्प) किसके न्योते पर भारत आ रहे हैं?''

गुजरात सरकार क्यों खर्च कर रही 120 करोड़?

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला का यह कहना भी है कि, अगर डॉनल्ड ट्रम्प को एक प्राइवेट संगठन द्वारा बुलाया जा रहा है, तो गुजरात सरकार 3 घंटे के आयोजन के लिए 120 करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही है? उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में आगे यह भी लिखा कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप क्यों कह रहे हैं कि आपने उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोगों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम का वादा किया है?'

भारत ने अपने गणमान्य लोगों को महत्व दिया है, लेकिन सिर्फ फोटो खिंचवाना कूटनीति नहीं है। विदेश नीति एक गंभीर विषय है, ये कोई इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

विपक्षी नेताओं को क्यों नहीं बुलाया :

इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए यह सवाल भी किया- क्या 'हाउडी मोदी' जैसा ही 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम होगा? ट्रंप के कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं को क्यों नहीं बुलाया गया?

मोदी सरकार दे जवाब :

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए कि, अमेरिकी राष्ट्रपति को अहमदाबाद के इवेंट के लिए किसने न्योता दिया, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कहते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी ने बुलाया है, लेकिन विदेश मंत्रालय कहता है कि ये कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है।

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की यात्रा के लिए गुजरात सरकार कुल 120 करोड़ रूपये खर्च करेगी। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co